Nandre Burger Injury Update: रायपुर वनडे के दौरान साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा, जब तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर अचानक ओवर के बीच चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। यह चोट इसलिए और चिंता बढ़ाती है क्योंकि बर्गर हाल ही में लंबी चोट से लौटे थे। उनकी इंजरी ने प्रोटियाज़ की गेंदबाजी प्लानिंग को मुश्किल में डाल सकती है।
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार(3 दिसंबर) को खेले जा रहे दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका टीम के लिए एक बड़ा संकट खड़ा हो गया। टीम इंडिया के खिलाफ मैच के बीच में तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर चोटिल हो गए और अचानक मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा।
ये घटना तब हुई जब 39वें ओवर के दौरान विराट कोहली ने उनकी गेंद को कवर की दिशा में खेलकर एक रन लिया। इसके बाद बर्गर अपने रन-अप पर लौटे, लेकिन रन-अप पर आते ही उनके चेहरे पर दर्द साफ झलकने लगा। कुछ ही पल में वे लंगड़ाते हुए पिच पर चले आए और दाहिने घुटने को पकड़कर वहीं रुक गए।