IND vs SA Series: साउथ अफ्रीका की टीम भारत के टूर पर है जहां वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले (IND vs SA 3rd ODI) से पहले उन्हें बेहद ही बड़ा झटका लगा है। दरअसल, मेहमान टीम के स्टार बल्लेबाज़ टोनी डी ज़ोरज़ी और तेज गेंदबाज़ नंद्रे बर्गर (Nandre Burger) विशाखापट्टनम में होने वाले आखिरी ODI मुकाबले से बाहर हो गए हैं। वहीं मंगलवार, 9 दिसंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज (IND vs SA T20I) के लिए भी टोनी डी ज़ोरज़ी और तेज गेंदबाज़ क्वेना मफाका (Kwena Maphaka) उपलब्ध नहीं होंगे।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, खुद Proteas Men के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करके फैंस को इसकी जानकारी दी गई है। उन्होंने अपने आधिकारिक बयान में ये कहा है कि टोनी डी ज़ोरज़ी और नंद्रे बर्गर को दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान दाएं हैमस्ट्रिंग में समस्या आई थी जिस वज़ह से अब वो तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं। टोनी डी ज़ोरज़ी अपनी चोट के कारण टी20 सीरीज के लिए भी उपलब्ध नहीं रहेंगे।
इसके अलावा साउथ अफ्रीका को क्वेना मफाका के रूप में एक और झटका लगा है जो कि अपनी बाएं हैमस्ट्रिंग में समस्या का सामना कर रहे हैं। आधिकारिक बयान के अनुसार वो टी20 सीरीज के शुरू होने तक अपनी इंजरी से उबर नहीं पाएंगे जिस वज़ह से उन्हें स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है।