दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बीच बड़ा झटका लगा है। टीम का एक अहम खिलाड़ी चोटिल होने के चलते बाकी मुकाबलों से बाहर हो गया है। सीरीज में बढ़त बनाने के बाद अब टीम को प्लेइंग इलेवन को लेकर नए सिरे से रणनीति बनानी पड़ सकती है।
दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में झटका लगा है। टीम के बल्लेबाज़ टोनी डी ज़ोरज़ी मंगलवार(2 सितंबर) को खेले गए पहले वनडे में लगी चोट के चलते बाकी मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए इस मैच में डी ज़ॉर्जी ने जोस बटलर के शॉट को रोकने के लिए बाउंड्री लाइन पर शानदार डाइव लगाई, लेकिन इसी दौरान उनके बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग खिंच गई।
डी ज़ोरज़ी को तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया और वे फिर मैच में वापसी नहीं कर पाए। हालांकि दक्षिण अफ्रीका को 132 रनों का आसान लक्ष्य मिला था और उनकी बल्लेबाजी की जरूरत नहीं पड़ी। रिपोर्ट के अनुसार अब वह घर लौटकर स्कैन कराएंगे, ताकि चोट की गंभीरता का पता चल सके।