ब्रेन कैंसर से जंग के बाद बेन स्टोक्स के पिता ने कहा दुनिया को अलविदा, ऑलराउंडर ने दिया भावुक संदेश
इंग्लैंड के शानदार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के पिता गेड स्टोक्स का निधन हो गया है। वो पिछले कई महीनों से ब्रेन कैंसर से लड़ रहे थे और आख़िरकार उन्होंने दम तोड़ दिया। स्टोक्स के पिता न्यूजीलैंड की तरफ से रग्बी
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के पिता का मंगलवार को 65 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वो पिछले कई महीनों से ब्रेन कैंसर से लड़ रहे थे और आख़िरकार उन्होंने दम तोड़ दिया।
स्टोक्स के पिता न्यूजीलैंड की तरफ से रग्बी खेला करते थे और वो 2020 में जनवरी के महीने से ही कैंसर से ग्रसित चल रहे थे। जेड स्टोक्स की मृत्यु की पुष्टि करते हुए रग्बी के वर्किंगटोन टाउन क्लब ने बयान दिया कि,"हमें यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि पूर्व खिलाड़ी और हमारे कोच का दिहांत हो गया है।"
Trending
क्लब के हवाले से लिख गया कि आज भी वेस्ट कम्ब्रिया के शहर में उनके कई दोस्त है और उनके जाने के बाद सभी को बहुत दुख पहुंचा होगा।
बेन स्टोक्स ने अपने पिता की मौत के बाद कहा कि यह उनके लिए काफी दुखदायक है लेकिन जैसे -जैसे मैं बड़ा हुआ, मुझे यह पता चल गया है कि यह सब एक कारण के चलते होता है। उन्होंने मुझे क्रिकेटर बनने की प्रेरणा दी और हर मेरे करियर में हर समय मेरा साथ निभाया है।
स्टोक्स ने आगे बात करते हुए कहा कि वो बहुत परेशानी में थे लेकिन किसी को के सामने यह जाहिर नहीं कर रहे थे।