Advertisement
Advertisement
Advertisement

एशेज सीरीज के पाँचवे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम में हुआ बड़ा बदलाव, ये हो सकती है Playing XI

इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार (14 जनवरी) से होबार्ट में खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया है। पाँचवे और आखिरी टेस्ट के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने ओपनिंग...

Akhilesh Dhasmana
By Akhilesh Dhasmana January 13, 2022 • 12:39 PM
Cricket Image for एशेज सीरीज के पाँचवे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में हुआ बड़ा बदलाव, ये हो सकती है
Cricket Image for एशेज सीरीज के पाँचवे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में हुआ बड़ा बदलाव, ये हो सकती है (Image Source: Google)
Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार (14 जनवरी) से होबार्ट में खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया है। पाँचवे और आखिरी टेस्ट के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने ओपनिंग बल्लेबाज मार्कस हैरिस को प्लेइंग XI से बाहर का रास्ता दिखाकर चौथे टेस्ट के हीरो रहे उस्मान खवाजा को ओपनिंग की जिम्मेदारी देने का फैसला लिया। 

बता दें उस्मान खवाजा को चौथे टेस्ट में ट्रेविस हेड की गैरमौजूदगी में टीम में वापसी करने का सौभाग्य मिला। उन्हे यह मौका करीब 2 साल के अंतराल के बाद मिला और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से लपका। वापसी वाले टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने शानदार शतक ठोककर चयनकर्ताओं को अपनी ओर आकर्षित भी किया। उन्होंने पहली पारी में 137 और दूसरी पारी में 101 रन बनाए। उनको इस पारी के लिए मन ऑफ थे मैच अवॉर्ड भी मिला। 

दूसरी ओर ट्रेविस हेड जिन्हे कोविड पॉज़िटिव होने के कारण चौथे टेस्ट में बाहर बैठना पड़ा वह भी पाँचवे टेस्ट में वापसी के लिए उत्साहित होंगे। 

अगर बात करें मार्कस हैरिस की जिन्होंने इस एशेज सीरीज के पहले 4 टेस्ट में अति साधारण प्रदर्शन किया। उन्होंने इस सीरीज में खेली 7 पारियों में केवल 179 रन बनाए। जहा पहले टेस्ट में उन्होंने 3 और 9 रन बनाए, वहीं दूसरे टेस्ट में भी 3 और 23, तीसरे टेस्ट में अर्धशतक के साथ 76 रन बनाए लेकिन चौथे टेस्ट में 38 और 27 रन का ही योगदान दे पाए। 

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड/झा रिचर्डसन


Cricket Scorecard

Advertisement