भारत सीरीज शुरू होने से ठीक पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा था जब कगिसो रबाडा चोटिल होकर पहले टेस्ट से बाहर हो गए। अब दूसरे टेस्ट से पहले भी उनकी फिटनेस पर बड़े सवाल खड़े हैं। ऐसे में रिपोर्ट के मुताबिक टीम मैनेजमेंट ने तुरंत फैसला लेते हुए तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को स्क्वाड में जोड़ लिया है। रबाडा की जगह कवर के तौर पर आई नगिडी की एंट्री इस मुकाबले के मुकाबला रोमांच को और बढ़ा सकती है।
भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है। तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की चोट ने टीम की तैयारी पर पानी फेर दिया था, और अब दूसरे टेस्ट से पहले भी उनकी उपलब्धता को लेकर अनिश्चितता बरकरार है। इसी वजह से क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को टीम में शामिल कर लिया गया है, जो अब रबाडा के कवर के तौर पर गुवाहाटी टेस्ट के लिए तैयार रहेंगे।
पहले टेस्ट की शुरुआत से ठीक पहले एक ट्रेनिंग सेशन में रबाडा की रिब में चोट लग गई थी। मेडिकल चेकअप के बाद उन्हें ईडन गार्डन्स टेस्ट से बाहर कर दिया गया। हालांकि बिना रबाडा के भी प्रोटियाज ने भारत को 30 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज कर ली, लेकिन टीम मैनेजमेंट जानता है कि सीरीज में रबाडा जैसे स्ट्राइक बॉलर की अहमियत बेहद बड़ी है।