Cricket Image for टी-20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ी राहत, कप्तान बावुमा चोट से उभरे (Image Source: Google)
आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा के चोट से उबरने पर टीम को मजबूती मिलेगी। हाल ही में हुए श्रीलंका के दौरे पर उनके अंगुठे में चोट लग लई थी। बावुमा ने आईसीसी क्रिकेट डॉट कॉम से कहा, मेरे चोट में सुधार हो रहा है।
अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं। शुक्रवार को मैने चोट के बाद पहली बार नेट्स में अभ्यास किया। मैं उत्साहित हूं कि मैंने अब धीरे-धीरे बल्लेबाजी करने की शुरुआत कर दी है और मैं अपने खेल में सुधार भी कर रहा हूं।
बावुमा का एकादश में पुन: प्रवेश साउथ अफ्रीका के लिए एक नया चयन सिरदर्द बन सकता है। बावुमा की गैरमौजूदगी में रीजा हेंड्रिक्स शीर्ष क्रम पर क्विंटन डी कॉक के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे और एडेन मारक्रम नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।