बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अचानक तीनों फॉर्मेट में नई उपकप्तानियाँ घोषित कर सबको चौंका दिया है। खास बात यह है कि कप्तान वही रहेंगे, लेकिन डिप्टी बदल दिए गए हैं और वो भी ऐसे कि टेस्ट और वनडे में रोल उलटे हो गए। टी20 टीम में भी एक नया चेहरा उपकप्तान बनाया गया है, जो हाल ही में धमाकेदार फॉर्म में रहा है।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने टीम की लीडरशिप स्ट्रक्चर में बड़ा फेरबदल कर दिया। मंगलवार, 18 नवंबर को बोर्ड ने तीनों फॉर्मेट में नए उपकप्तान नियुक्त किए, लेकिन कप्तान वही रखे गए। ये फैसले इसलिए भी ध्यान खींच रहे हैं क्योंकि कई जगह रोल उलटे-पुलटे हैं।
सबसे पहले बात टेस्ट टीम की, यहां कप्तान हैं नजमुल हुसैन शांतो, जबकि उपकप्तान बनाए गए हैं स्टार ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज को। लेकिन वनडे आते ही रोल बदल जाते हैं। मिराज को एक साल के लिए वनडे कप्तान बनाया गया है और उनके डिप्टी होंगे वही शांतो, जो टेस्ट टीम के कप्तान हैं। यानी टेस्ट में शांतो बॉस, वनडे में मिराज बॉस और दोनों एक-दूसरे के डिप्टी। यह अनोखी व्यवस्था फैन्स और एक्सपर्ट्स दोनों को हैरान कर रही है।