RANJI TROPHY: नांगालैंड के खिलाफ बिहार बड़ी जीत के करीब,इन खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
पटना, 24 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| नागालैंड के खिलाफ दूसरी पारी में मंगल मेहरूर (177) और मोहम्मद रहमतुल्लाह (107) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर बिहार रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप के एक अहम मैच में जीत के करीब है। बिहार ने...
पटना, 24 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| नागालैंड के खिलाफ दूसरी पारी में मंगल मेहरूर (177) और मोहम्मद रहमतुल्लाह (107) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर बिहार रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप के एक अहम मैच में जीत के करीब है। बिहार ने दूसरी पारी में सोमवार को यहां अपने दूसरे दिन के स्कोर तीन विकेट पर 255 रनों से आगे खेलना शुरू किया और दमदार बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 504 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। बिहार ने मेहमान टीम को कुल 446 रनों का लक्ष्य दिया।
नागालैंड की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और दिन का खेल समाप्त होने तक मेहमान टीम सात विकेट के नुकसान पर केवल 112 रन ही बना सकी। कप्तान रोंगसेन जोनाथन ने 57 रन बनाकर नाबाद हैं लेकिन अपनी हार टाल पाना उनके लिए मुश्किल होगा।
Trending
बिहार के लिए विवेक कुमार ने चार और आशुतोष अमन ने तीन विकेट लिए।
उत्तराखंड और पुडुचेरी के बीच जारी प्लेट ग्रुप के एक अन्य मैच में बारिश के कारण केवल 8.2 ओवर का ही खेल हा पाया। बारिश के कारण पहले दो दिन एक भी गेंद नहीं डाली गई।
पुडुचेरी में हो रहे इस मुकाबले में मेजबान टीम के कप्तान दामोदरेन रोहित ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। बारिश के मैच में खलल डालने से पहले उत्तराखंड ने बिना कोई विकेट खोए 20 रन बना लिए थे।
सलामी बल्लेबाज विनीत सक्सेना 11 रन और करण कौशल चार रन बनाकर नाबाद हैं।