'बिहार के लाल सुमन कुमार ने रचा इतिहास, एक पारी में 10 विकेट और हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
बिहार के सुमन कुमार ने अंडर 19 कूच बिहार ट्रॉफी में कुछ ऐसा कर दिखाया है जिससे उन्होंने ना सिर्फ अनिल कुंबले की याद दिला दी बल्कि अपना नाम इतिहास के पन्नों में लिखवा दिया।
भारतीय घरेलू क्रिकेट से हर दिन कोई ना कोई नया स्टार निकल कर सामने आ रहा है और अब बिहार के वैभव सूर्यवंशी के बाद एक और क्रिकेटर ने सुर्खियां बटोरने का काम किया है। हम बात कर रहे हैं बिहार के समस्तीपुर से आने वाले सुमन कुमार की जिन्होंने राजस्थान के खिलाफ चल रहे अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी मैच के दौरान एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया।
समस्तीपुर जिले के रहने वाले सुमन कुमार ने 10 विकेट लेने के साथ ही 36वें ओवर में अपनी टीम के लिए शानदार हैट्रिक भी ली। उन्होंने इस सीजन में अब तक 22 विकेट लेकर अपनी एक अलग पहचान बना ली है। सुमन कुमार का 10 विकेट लेना मौजूदा घरेलू सीजन में दूसरा मौका है जब किसी गेंदबाज ने एक पारी में सभी 10 विकेट लिए हैं।
Trending
इससे पहले हरियाणा के अंशुल कंबोज ने भी मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन के दौरान एक पारी में 10 विकेट लिए थे। सुमन के प्रदर्शन की बात करें तो बीसीए (बिहार क्रिकेट एसोसिएशन) के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने उन्हें उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी। अपने इस कारनामे के साथ ही सुमन ने एक बार फिर से फैंस को महान अनिल कुंबले की याद दिला दी। कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में एक पारी में 10 विकेट लेकर भारतीय फैंस को गौरवान्विंत होने का मौका दिया था।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
वहीं, सुमन कुमार की तारीफ करते हुए बीसीए के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "सुमन कुमार की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने की ऐतिहासिक उपलब्धि बिहार क्रिकेट के लिए बहुत गर्व की बात है। उनकी लगन और प्रतिभा बिहार में बढ़ते क्रिकेट पारिस्थितिकी तंत्र का प्रमाण है, जो अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सक्षम उल्लेखनीय खिलाड़ियों को जन्म दे रहा है।"