न्यूजीलैंड ने हेग्ले ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन बुधवार को पाकिस्तान को पारी और 176 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही कीवी टीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को क्लीन स्वीप कर दिया है। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 297 रन बनाए थे।
वहीं, न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 659 रनों पर घोषित कर पाकिस्तान पर 362 रनों की बढ़त ले ली थी। इस मैच को जीतने के बाद कीवी कप्तान केन विलियमसन प्रैस कॉन्फ्रैंस करने के लिए पत्रकारों के बीच पहुंचे लेकिन उनकी प्रैस कॉन्फ्रैंस के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला जो विलियमसन के साथ अक्सर देखने को नहीं मिलता।
जब विलियमसन प्रैस कॉन्फ्रैंस कर रहे थे तभी न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बीजे वॉटलिंग एक फैन के लिए ऑटोग्राफ लेने के लिए पहुंच गए। इस दृश्य को देखकर विलियमसन हक्के-बक्के रह गए और उनके मुंह से निकल गया कि ‘ये हो क्या रहा है’। हालांकि, ये वाक्या इतना मजेदार था कि विलियमसन समेत सभी पत्रकार हंसने लगे।
Kane Williamson certainly wasn’t expecting a visit from an autograph hunter at his post match media conference #NZvPAK pic.twitter.com/llcn9HzzdY
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 6, 2021