Advertisement

'भाई ये हो क्या रहा है', प्रैस कॉन्फ्रैंस में केन विलियमसन के साथ हुई हैरान करने वाली हरकत; देखें VIDEO

न्यूजीलैंड ने हेग्ले ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन बुधवार को पाकिस्तान को पारी और 176 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही कीवी टीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को क्लीन

Advertisement
bj watling disturbed new zealand captain kane williamson during press conference video
bj watling disturbed new zealand captain kane williamson during press conference video (Image Credit : Twitter)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 06, 2021 • 02:56 PM

न्यूजीलैंड ने हेग्ले ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन बुधवार को पाकिस्तान को पारी और 176 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही कीवी टीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को क्लीन स्वीप कर दिया है। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 297 रन बनाए थे। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 06, 2021 • 02:56 PM

वहीं, न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 659 रनों पर घोषित कर पाकिस्तान पर 362 रनों की बढ़त ले ली थी। इस मैच को जीतने के बाद कीवी कप्तान केन विलियमसन प्रैस कॉन्फ्रैंस करने के लिए पत्रकारों के बीच पहुंचे लेकिन उनकी प्रैस कॉन्फ्रैंस के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला जो विलियमसन के साथ अक्सर देखने को नहीं मिलता।

Trending

जब विलियमसन प्रैस कॉन्फ्रैंस कर रहे थे तभी न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बीजे वॉटलिंग एक फैन के लिए ऑटोग्राफ लेने के लिए पहुंच गए। इस दृश्य को देखकर विलियमसन हक्के-बक्के रह गए और उनके मुंह से निकल गया कि ‘ये हो क्या रहा है’। हालांकि, ये वाक्या इतना मजेदार था कि विलियमसन समेत सभी पत्रकार हंसने लगे।

आपको बता दें कि कीवी टीम के खिलाफ पाकिस्तानी बल्लेबाज दूसरी पारी में भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और प्लयेर ऑफ द मैच चुने गए काइल जेमिसन की घातक गेंदबाजी के सामने दूसरी पारी में सिर्फ 186 रनों पर ढेर हो गए। जेमिसन ने 48 रन देकर छह विकेट लिए। पहली पारी में भी उन्होंने पांच विकेट लिए थे।

Advertisement

Advertisement