Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत-पाक क्रिकेट श्रृंखला पर भाजपा सांसद ने उठाया सवाल

भारत में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से नाराज भारतीय जनता पार्टी के एक सांसद ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट श्रृंखला आयोजित किये जाने पर सवाल उठाये। लोकसभा में आज भाजपा के एक सदस्य ने सरकार से भारत-पाकिस्तान क्रिकेट श्रृंखला आयोजित नहीं करने की

Advertisement
IND- PAK
IND- PAK ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 11, 2015 • 01:41 PM

नई दिल्ली, 11 मई (CRICKETNMORE) । भारत में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से नाराज भारतीय जनता पार्टी के एक सांसद ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट श्रृंखला आयोजित किये जाने पर सवाल उठाये। लोकसभा में आज भाजपा के एक सदस्य ने सरकार से भारत-पाकिस्तान क्रिकेट श्रृंखला आयोजित नहीं करने की मांग करते हुए सवाल किया कि भारत में हमलों को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को शरण देने वाले देश के साथ खेल संबंध रखने की जरूरत ही क्या है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 11, 2015 • 01:41 PM

ये भी पढ़े⇒ भारत - पाक क्रिकेट सीरीज जल्द ही 

Trending

पूर्व केंद्रीय गृह सचिव और भाजपा सांसद आरके सिंह ने शून्यकाल में यह मामला उठाते हुए कहा कि जब आतंकवादी सरगना हाफिज सईद और लखवी पाकिस्तान में आजाद घूम रहे हैं ऐसे में सरकार को क्रिकेट श्रृंखला के आयोजन संबंधी फैसले पर ‘पुनर्विचार’ करना चाहिए।
सिंह ने कहा कि उनके साथ क्रिकेट खेलने का क्या मतलब है, उन्हें समझ नहीं आता।

उनके द्वारा यह मुद्दा उठाए जाने पर अधिकतर भाजपा सदस्य जहां चुप रहे वहीं विपक्षी सदस्यों ने उनका समर्थन किया। ऐसी रिपोर्टें हैं कि भारत दिसंबर में लगभग एक दशक में पहली बार द्विपक्षीय श्रृंखला में पाकिस्तान के साथ खेल सकता है।

भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुखों ने रविवार को कोलकाता में मुलाकात की थी और कहा था कि श्रृंखला में तीन टेस्ट, पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो टी 20 मैच होने की संभावना है।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement