होबार्ट में खेले गए टी 20 विश्व कप के ग्रुप स्टेज मैच में वेस्टइंडीज ने ज़िम्बाब्वे को हराकर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा है। कैरेबियाई टीम की इस जीत ने ग्रुप बी के समीकरण को और भी दिलचस्प बना दिया है। इस मैच में दोनों ही टीमों के गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन वेस्टइंडीज की टीम जिम्बाब्वे के मुकाबले 21 साबित हुई और मैच जीत गई।
इन दोनों टीमों के बीच मैच से पहले दो खिलाड़ियों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही थी। वो दो खिलाड़ी थे जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजरबानी और विंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी जेसन होल्डर। इन दोनों की एक तस्वीर देखकर फैंस को पता चला कि मुज़रबानी होल्डर से भी लंबे हैं।
जिम्बाब्वे क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने बुधवार को इन दोनों की एक तस्वीर शेयर की जिसमें देखा जा सकता है कि मुजरबानी होल्डर से भी लंबे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, "टॉवरिंग पेसमेन।"
TOWERING PACEMEN . . . bowler Blessing Muzarabani with West Indies seamer Jason Holder on the eve of their @T20WorldCup clash at the Bellerive Oval in Hobart#ZIMvWI | #T20WorldCup pic.twitter.com/SFs5oJBjqL
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) October 19, 2022