ब्लेसिंग मुज़रबानी की हाइट देखकर फैंस के उड़े होश, बोले- 'ये तो होल्डर से भी लंबा है'
वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे की टीमों में दो लंबे खिलाड़ी खेल रहे हैं और इन दोनों के नाम हैं ब्लेसिंग मुजरबानी और जेसन होल्डर। मैच से पहले इन दोनों की एक तस्वीर ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं।
होबार्ट में खेले गए टी 20 विश्व कप के ग्रुप स्टेज मैच में वेस्टइंडीज ने ज़िम्बाब्वे को हराकर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा है। कैरेबियाई टीम की इस जीत ने ग्रुप बी के समीकरण को और भी दिलचस्प बना दिया है। इस मैच में दोनों ही टीमों के गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन वेस्टइंडीज की टीम जिम्बाब्वे के मुकाबले 21 साबित हुई और मैच जीत गई।
इन दोनों टीमों के बीच मैच से पहले दो खिलाड़ियों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही थी। वो दो खिलाड़ी थे जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजरबानी और विंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी जेसन होल्डर। इन दोनों की एक तस्वीर देखकर फैंस को पता चला कि मुज़रबानी होल्डर से भी लंबे हैं।
Trending
जिम्बाब्वे क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने बुधवार को इन दोनों की एक तस्वीर शेयर की जिसमें देखा जा सकता है कि मुजरबानी होल्डर से भी लंबे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, "टॉवरिंग पेसमेन।"
TOWERING PACEMEN . . . bowler Blessing Muzarabani with West Indies seamer Jason Holder on the eve of their @T20WorldCup clash at the Bellerive Oval in Hobart#ZIMvWI | #T20WorldCup pic.twitter.com/SFs5oJBjqL
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) October 19, 2022
Also Read: Live Cricket Scorecard
इस तस्वीर को देखकर शायद आपके भी होश उड़ जाएं क्योंकि आपने भी शायद ही सोचा होगा कि होल्डर से भी लंबा कोई क्रिकेटर हो सकता है। वहीं, अगर इस खबर से हटकर वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे मुकाबले की बात करें तो वेस्टइंडीज के लिए जॉनसन चार्ल्स ने 45 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
Muzabani is taller than holder .
— Invest in Eastern Highlands (@wasudigital) October 19, 2022
Holder's height is listed as 201 cm and Muzarabani's is listed as 203 cm. Someone gotta remeasure someone because that height difference there is definitely not 2 cm
— Kuda Jr (@kudaville) October 19, 2022
Muzarabani is definitely taller than I thought.
— gire wamai gire (@tinotenda_grace) October 19, 2022