Advertisement

दृष्टिहीन टी-20 विश्व कप 30 से, भारत खिताब का प्रबल दावेदार

नई दिल्ली, 27 जनवरी (CRICKETNMORE): दृष्टिहीन टी-20 विश्व कप के दूसरे संस्करण का आयोजन 30 जनवरी से होगा। भारतीय दृष्टिहीन क्रिकेट संघ और समर्थम ट्रस्ट फॉर डिसेबल द्वारा इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। भारत ने पहले संस्करण का

Advertisement
दृष्टिहीन टी-20 विश्व कप 30 से, भारत खिताब बचाने के लिए तैयार
दृष्टिहीन टी-20 विश्व कप 30 से, भारत खिताब बचाने के लिए तैयार ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 27, 2017 • 09:43 PM

नई दिल्ली, 27 जनवरी (CRICKETNMORE): दृष्टिहीन टी-20 विश्व कप के दूसरे संस्करण का आयोजन 30 जनवरी से होगा। भारतीय दृष्टिहीन क्रिकेट संघ और समर्थम ट्रस्ट फॉर डिसेबल द्वारा इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। भारत ने पहले संस्करण का खिताब जीता था और अब वह एक बार फिर खिताब बचाने के लिए तैयार है। इसका उद्घाटन समारोह 11.00 बजे इंदिरा गांधी कॉम्प्लेक्स के के. डी. जाधव इंडोर स्टेडियम में 29 जनवरी 2017 को आयोजित होगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 27, 2017 • 09:43 PM

पहला मैच भारत और बांग्लादेश के बीच 30 जनवरी 2017 को खेला जाएगा, वहीं टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और नेपाल सहित दस टीमें हिस्सा लेंगी। 

Trending

इसके मैचे नई दिल्ली, फरीदाबाद, मुंबई, अहमदाबाद, इंदौर, पुणे, कोच्चि, विजयवाड़ा, हैदराबाद, अनंतपुर, भुवनेश्वर और बेंगलुरु में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के कुल 48 मैचों से 16 मैच 30 जनवरी से तीन फरवरी 2017 तक नई दिल्ली में खेले जाएंगे। भारत और पाकिस्तान का बहुप्रतिक्षित मैच 1 फरवरी को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा।

 

राहुल द्रविड़ इस टूर्नामेंट के आधिकारिक ब्रांड एम्बेसेडर हैं। इसके अलावा विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, के. एल राहुल, उमेश यादव, गौतम गंभीर जैसे क्रिकेट खिलाड़ियों के अलावा दिलीप वेंगसरकर जैसे कई पूर्व खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट का समर्थन कर रहे हैं। भारत की दृष्टिहीन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शेखर नाइक को इस साल पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया है। 

दृष्टिहीन टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह का शुभारंभ माननीय रसायन और उर्वरक मंत्री अनंत कुमार करेंगे तथा इसका अनावरण सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोते करेंगे। इसके साथ ही युवा मामले और खेल विजय गोयल ट्रॉफी व पुरस्कारों की घोषणा करेंगे। 

इस अवसर सीएबीआई के प्रेसिडेंट मि. जीके ने कहा, "हम अपनी तरफ से ट्वेंटी -20 की मेजबानी और टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार हैं इसके साथ ही उन सभी प्रायोजकों, कंपनियों, संस्थाओं और व्यक्तियों के आभारी हैं जिन्होंने हमे अपना समर्थन दिया है।"

फाइनल मुकाबला 12 फरवरी को बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाए

Advertisement

TAGS
Advertisement