B-Love Kandy vs Colombo Stars, Dream 11 Team
लंका प्रीमियर लीग 2023 का तीसरा मुकाबला कैंडी फाल्कन्स और कोलंबो स्टार्स के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम में 31 जुलाई (सोमवार) को खेला जाएगा। अब तक इन दोनों ही टीमों का आमना-सामना कुल 7 बार हुआ है जिसमें से कोलंबो स्टार्स ने 5 बार जीत हासिल की है। यह आंकड़ें कोलंबो स्टार्स का दबदबा कैंडी फाल्कन्स पर साबित कर रहे हैं।
इस मुकाबले में आप कैंडी फाल्कन्स के कप्तान वानिंदु हसरंगा पर दांव खेल सकते हैं। यह 26 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकता है। हसरंगा के पास कुल 147 टी20 मुकाबलों का अनुभव है। वह फटाफट फॉर्मेट में कुल 197 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। यह खिलाड़ी बड़े शॉट्स मारने में भी माहिर है, ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप चमिका करुणारत्ने को चुन सकते हो।