BLK vs GG Dream11 Prediction: इरफान पठान को बनाएं कप्तान, ये 5 बल्लेबाज़ टीम में करें शामिल (BLK vs GG)
BLK vs GG, Dream11 Prediction: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 (LLC 2023) का चौथा मुकाबला भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings) और गुजरात जायंट्स (Gujrat Giants) के बीच जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार, 22 नवंबर को खेला जाएगा। इस मुकाबले में आप इरफान पठान (Irfan Pathan) पर दांव खेल सकते हैं।
इरफान पठान एक हरफनमौला खिलाड़ी हैं और 39 साल की उम्र में भी सुपरफिट नजर आ रहे हैं। इरफान आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकते हैं। पिछले मैच में भी इरफान का बल्ला खूब गरजा था। इरफान ने इंडिया कैपिटल्स के खिलाफ 19 गेंदों पर नाबाद 65 रन ठोके थे। इसके अलावा उन्होंने एक विकेट भी झटका था। उपकप्तान के तौर पर आप सोलोमन मायर या जैक्स कैलिस को चुन सकते हैं।
BLK vs GG Match Details: