श्रीलंका के ऑलराउंडर खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga Ban) को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि एक दिन पहले ही हसरंगा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस लिया था और बांग्लादेश सीरीज के लिए श्रीलंका टेस्ट टीम में चुने गए थे। हसरंगा ने लिमिटेड ओवर क्रिकेट को बड़ा करने के लिए अगस्त 2023 में टेस्ट से संन्यास ले लिया था।
हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ ही वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले के दौरान अंपायर से साथ खराब व्यवहार के चलते आईसीसी ने हसरंगा के खिलाफ यह एक्शन लिया है।
हसरंगा को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के उल्लंघन को दोषी पाया गया है, जो अंपायर के फैसले के खिलाफ असहमति जताने से संबंधित है। यह घटना खेल के 37वें ओवर में घटी जब हसरंगा ने एक अंपायर से अपनी कैप छीन ली और मैच में अंपायरिंग का मजाक उड़ाया।