दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज से जसप्रीत बुमराह बाहर हो गए हैं। मीडिया में चल रही अफवाहों की मानें, तो बुमराह चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए हैं। हालांकि, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन फैंस और मीडिया तो ये मान चुका है कि टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह के बिना ही टी-20 वर्ल्ड कप खेलेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह बैक फ्रैक्चर की वजह से 4-6 महीने के लिए बाहर हो गए हैं।
जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर फैली, वैसे ही बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। अब आप सोच रहे होंगे कि बुमराह के बाहर होने से बॉबी देओल का क्या कनेक्शन है जो वो ट्रेंड कर रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिरकार बॉबी क्यों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। इस समय बॉबी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो गेंदबाजी कर रहे हैं और उनका एक्शन भी थोड़ा-बहुत बुमराह से मिलता-जुलता दिख रहा है।
ये वायरल वीडियो सेलेब्रिटी लीग का है जहां बॉबी देओल कुछ मुकाबले खेले थे और इस दौरान उन्होंने बॉलिंग भी की थी। इस वीडियो में बॉबी देओल का गेंदबाजी एक्शन देखकर फैंस को जसप्रीत बुमराह की याद आ रही है और वो भी मज़े लेते हुए कह रहे हैं कि टी-20 वर्ल्ड कप में बुमराह की रिप्लेसमेंट बॉबी देओल को होना चाहिए। इसके साथ ही बॉबी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी मीम भी बन रहे हैं जो काफी शेयर किए जा रहे हैं।
I know who can replace Bumrah pic.twitter.com/XielNA2v91
— Sudhanshu' (@whoshud) September 29, 2022