IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 में अबतक केकेआर (KKR) का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ खेले गए अपने पिछले मुकाबले में केकेआर को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद केकेआर टीम पॉइंट्स टेबल में खिसक कर 5वें स्थान पर आ गई है।
केकेआर की हार से फैंस थोड़े नाखुश हैं। इस बीच एक फैन ने केकेआर टीम के मालिक और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान से कोलकाता टीम की लगातार हार पर एक सवाल पूछा। फैन ने ट्वीट कर लिखा, क्या लगता है कोलकाता जीतेगी सर... इस बार? KKR वाले क्रिकेट नहीं फैंस के जज्बात के साथ खेल रहे हैं।'
फरीद नाम के इस फैन के सवाल का किंग खान ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में जवाब दिया। शाहरुख खान ने लिखा, 'अरे मेरी सोचो...मेरे दिल पर क्या बीत रही है!!!' बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि किंग खान ने फैंस के सवालों का जवाब मजेदार ढंग से दिया हो। कई मौकों पर शाहरुख को फैंस के साथ मस्ती करते हुए देखा जा चुका है।
Arre meri socho....mere dil pe kya beet rahi hai!!!! https://t.co/dzZYgWMXHO
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 27, 2020