Rajkumar Hirani Will Make biopic on Cricketer: कई ऐसे दिग्गज क्रिकेटर्स रहे हैं जिनके ऊपर बायोपिक बन चुकी हैं। पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन, महेंद्र सिंह, मिताली राज, कपिल देव और प्रवीण तांबे के बाद अब एक और क्रिकेटर की बायोपिक आने वाली है। इस क्रिकेटर ने भी भारतीय टीम के लिए कई यादगार और मैच जिताऊ पारियां भी खेली। अब कई दशकों बाद उनके ऊपर बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी बायोपिक बनाने जा रहे हैं।
जी हां, अगर आप अभी तक पता नहीं लगा पाए तो बता दें कि हम भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी लाला अमरनाथ की बात कर रहे हैं। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये बायोपिक दिसंबर 2023 में रिलीज हो सकती है। इस बायोपिक को एक्सेल एंटरटेनमेंट बनाने जा रही है। फैंस इस बायोपिक को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि इस मूवी को बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर राजकुमार हिरानी बनाने जा रहे हैं।
राजकुमार हिरानी अब तक संजू, 3 इडियट्स, पीके, मुन्नाभाई एमबीबीएस जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं। ऐसे में अगर उनकी हिट लिस्ट में एक और फिल्म जुड़ जाए तो फैंस को हैरानी नहीं होनी चाहिए। वैसे मज़े की बात ये है कि हिरानी ने इस बायोपिक को 2019 में बनाने का प्लान बनाया था लेकिन किसी कारण वो इस प्रोजेक्ट को आगे नहीं बढ़ा पाए लेकिन फैंस के लिए खुशखबरी है कि अब इस पर दोबारा से काम शुरू हो गया है।