Advertisement
Advertisement
Advertisement

फिल्मी पर्दे के हीरो निभाएगें क्रिकेट के मैदान पर कमाल करने वाले

क्रिकेट ए इश्क वाले भारत देश में यदि क्रिकेट के बाद किसी दूसरे क्षेत्र को दर्शकों का बराबर से प्यार मिलता रहता है तो वो है फिल्मी दुनिया। आम आदमी की जिंन्दगी में फिल्म औऱ क्रिकेट किसी धर्म की ही

Advertisement
Bollywood Hero will portray Cricketer's life
Bollywood Hero will portray Cricketer's life ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 22, 2015 • 05:57 AM

22 मई, दिल्ली (CRICKETNMORE) क्रिकेट ए इश्क वाले भारत देश में यदि क्रिकेट के बाद किसी दूसरे क्षेत्र को दर्शकों का बराबर से प्यार मिलता रहता है तो वो है फिल्मी दुनिया। आम आदमी की जिंदगी में फिल्म औऱ क्रिकेट किसी धर्म की ही तरह है, इसका उदाहरण हमें बार – बार मिलता रहता है। पान सिंह तोमर , भाग मिलखा भाग औऱ मेरीकॉम जैसी फिल्में अब तक बन चुकी है तो इसी तर्ज पर जब फिल्म औऱ क्रिकेट का समागन बड़े पर्दें पर होगा तो दर्शकों के लिए जैसे दिली खुशी मिल जाएगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 22, 2015 • 05:57 AM

एक नजर क्रिकेटरों पर बननें वाली फिल्मों पर⇔

Trending

‘एम. एस. धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी”:  अ वेडनसडे, स्पेशल 26 औऱ बेबी जैसी शानदार फिल्म का निर्देशन कर चुके निरज पांडे भारतीय क्रिकेट के सबसे सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म बनानें वाले हैं। इस बायोपिक में धोनी का किरदार जाने- माने फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत निभा रहे हैं। निरज पांडे धोनी को लेकर फिल्म बनानें के पीछे के मकसद के बारे में बतातें हैं कि कैसे उनको धोनी की सफलता पर नाज है , निरज पांडे का कहना है फिल्म में धोनी के छोटे से कस्बे से निकलकर सुपरस्टार बननें की कहनी को बयां किया जाएगा। एम.एस धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी 22 अक्टूबर 2015 को रूपहर्ले पर्दे पर आएगी।


अजहर :  भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के ऊपर फिल्म का निर्माण होने जा रहा है। अजहरुद्दीन की बायोपिक को निर्देशित टोनी डी सूजा करेगें तो फिल्म की स्क्रीप्ट को रजत अरोड़ा ने लिखा है। दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में मोहम्मद अजहरुद्दीन का किरदार जाने – माने एक्टर इमरान हाशमी निभाएगें तो वहीं अजहर की पहली पत्नी नौरीन का किरदार प्राची देसाई करेगीं तो वहीं संगीता बिजलानी का किरदार नरगिस फाखरी अदा करेंगी। निर्देंशक टोनी डी सूजा का कहना है कि “अजहर” एक ऐसी कहानी होगी जो अजहरुद्दीन की जिंदगी की हर एक पहलूओं को बयां करेगी। फिल्म अगले साल 13 मई 2016 को रिलीज होगी।


सचिन नॉट- आउट: सदी के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पर एक फिल्म बन रही है जिसका निर्देशन लंदन में रहने वाले फिल्मकार जेम्स एर्सकाइन कर रहे हैं। दिल्चस्प बात ये है कि इस फिल्म में सचिन खुद एक्टिंग करते हुए नजर आएगें। सचिन के 24 साल के क्रिकेट करियर में हुए तमाम पहलूओं पर इस फिल्म का ताना बाना बूना गया है। फिल्म का निर्माण मुंबई की ही एक प्रॉडक्शन कंपनी “200 नॉट आउट “ कर रही है। 


कपिल द जबाव नहीं:  भारत को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनानें वाले पूर्व महान कप्तान कपिल देव पर भी फिल्म बनानें की तैयारियां चल रही है। हो सकता है सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग के संस्थापक विष्णु वर्धन फिल्म का निर्माण करें तो वहीं कपिल देव की भुमिका अर्जुन कपूर कर सकते हैं। फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि फिल्म 1983 में भारत की वर्ल्ड कप जीतने की गाथा को बयां करेगी। फिल्म के बारे में अभी कोई औऱ स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है।


नवाब पटौदी मंसूर अली खान :  भारत के क्रिकेट इतिहास में सबसे युवा कप्तान बनकर  इतिहास लिखने वाले पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी पर उनके ही बेटे सैफ अली खान फिल्म बनानें के बारे में सोच रहें हैं। हालांकि अभी फिल्म के बारे में आगे कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। सैफ अली खान ने कहा है कि उनके पिता लैजेंड थे और यदि कभी अच्छी स्क्रीप्ट मिलेगी तो जरूर अपने पिता का रोल अदा कर सिल्वर स्क्रीन पर उतारने की हर संभव कोशिश करूंगा।

(CRICKETNMORE )

 

 

Advertisement

TAGS
Advertisement