Advertisement

विराट कोहली के सामने खुदको छोटा महसूस कर रहे हैं अमिताभ बच्चन

विराट कोहली आज सबसे लोकप्रिय भारतीय हस्तियों में से एक हैं। क्रिकेट आइकन विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय हैं।

Advertisement
Cricket Image for Bollywood Megastar Amitabh Bachchan Compares Himself With Virat Kohli
Cricket Image for Bollywood Megastar Amitabh Bachchan Compares Himself With Virat Kohli (Amitabh Bachchan And Virat kohli (image source: google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 11, 2021 • 12:53 PM

टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। विराट कोहली आज सबसे लोकप्रिय भारतीय हस्तियों में से एक हैं। क्रिकेट आइकन विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय हैं। उनके फॉलोअर्स की संख्या 172 मिलियन के पार है। 

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 11, 2021 • 12:53 PM

इसी परिप्रेक्ष्य में बात करें तो पाएंगे विराट को छोड़कर किसी भी अन्य भारतीय सेलिब्रिटी के फॉलोअर्स की संख्या 100 मिलियन तक नहीं है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के माध्यम से बिग बी ने बताने की कोशिश की है कि विराट कोहली कितने 'ताकतवर' हैं।

Trending

अमिताभ बच्चन ने अपने पोस्ट में लिखा, 'उसने मुझे यह भेजा है ... कहा कि खुदको देखो .. मैंने ऐसे ही किया, और इसे दूसरों के लिए भी छोड़ दिया .. पोस्ट के पीछे की यही कहानी है... ईमानदार सच्चाई .. और संख्या अभी भी बहुत दूर है .. विराट टॉप पर हैं कहीं पर सबसे ताकतवर 160 m से ज्यादा.. और मुझे देखो... मुश्किल से 29 m'

बता दें कि विराट कोहली के बाद, इंस्टाग्राम पर अगले दो सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी दिग्गज सचिन तेंदुलकर हैं। हालांकि, यह दोनों खिलाड़ी भी विराट कोहली से कोसों दूर हैं। जहां धोनी के फॉलोअर्स की संख्या 36.8 मिलियन है, वहीं तेंदुलकर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 32.4 मिलियन के पार हैं।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

विराट कोहली हैं सुर्खियों में: विराट कोहली इस वक्त सुर्खियों में बने हुए हैं। बोर्ड ने विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को वाइट बॉल का कप्तान बना दिया है। मतलब रोहित शर्मा अब टी-20 और वनडे मैचों में टीम इंडिया का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। वहीं विराट कोहली अब केवल टेस्ट टीम के कप्तान रहेंगे।

Advertisement

Advertisement