भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर से इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी जहां दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। भारत का ये दौरा नवंबर-दिसंबर में हो सकता है और इस दौरे से पहले इस सीरीज से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ गई है। इस सीरीज में होने वाले पांच मैचों के वेन्यू की डिटेल सामने आ गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स् के मुताबिक, इस बार भी पांच टेस्ट मैचों में से एक डे नाइट टेस्ट होगा और एक बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होगा। इस सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में होगा जबकि दूसरा टेस्ट मैच, जोकि डे-नाइट होगा, वो एडिलेड में खेला जाएगा। इसके अलावा तीसरा टेस्ट गाबा के मैदान पर खेला जाएगा। चौथा टेस्ट मेलबर्न और पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
फिलहाल इस दौरे का शेड्यूल सामने नहीं आया है लेकिन जैसे ही वेन्यू की डिटेल्स सामने आई हैं वैसे ही आने वाले दिनों में इस दौरे के शेड्यूल का भी ऐलान हो सकता है। अगर पिछले दो दौरों की बात करें तो भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर दो बार टेस्ट सीरीज में हराया है। ऐसे में अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को तीसरी बार भी उसी की धरती पर धूल चटा देता है तो ये अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा क्योंकि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया कभी भी लगातार तीन बार अपनी धरती पर टेस्ट सीरीज में नहीं हारा।
Fiver tentative venues of the Border-Gavaskar Trophy 2024-2025! #INDvAUS #AUSvIND #BGT #Australia #Gabba #India pic.twitter.com/OnBZ8PE33x
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 22, 2024