Advertisement
Advertisement
Advertisement

Border Gavaskar Trophy 2024-25: क्या फिर से टूटेगा ऑस्ट्रेलिया का घमंड? इन 5 मैदानों पर खेले जाएंगे मैच

भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर से साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी। इस दौरे पर भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी और ये मैच किन मैदानों पर खेले जाएंगे इसकी पहली तस्वीर भी सामने

Advertisement
Border Gavaskar Trophy 2024-25: क्या फिर से टूटेगा ऑस्ट्रेलिया का घमंड? इन 5 मैदानों पर खेले जाएंगे
Border Gavaskar Trophy 2024-25: क्या फिर से टूटेगा ऑस्ट्रेलिया का घमंड? इन 5 मैदानों पर खेले जाएंगे (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 22, 2024 • 05:36 PM

भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर से इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी जहां दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। भारत का ये दौरा नवंबर-दिसंबर में हो सकता है और इस दौरे से पहले इस सीरीज से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ गई है। इस सीरीज में होने वाले पांच मैचों के वेन्यू की डिटेल सामने आ गई है।  

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 22, 2024 • 05:36 PM

मीडिया रिपोर्ट्स् के मुताबिक, इस बार भी पांच टेस्ट मैचों में से एक डे नाइट टेस्ट होगा और एक बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होगा। इस सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में होगा जबकि दूसरा टेस्ट मैच, जोकि डे-नाइट होगा, वो एडिलेड में खेला जाएगा। इसके अलावा तीसरा टेस्ट गाबा के मैदान पर खेला जाएगा। चौथा टेस्ट मेलबर्न और पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

Trending

फिलहाल इस दौरे का शेड्यूल सामने नहीं आया है लेकिन जैसे ही वेन्यू की डिटेल्स सामने आई हैं वैसे ही आने वाले दिनों में इस दौरे के शेड्यूल का भी ऐलान हो सकता है। अगर पिछले दो दौरों की बात करें तो भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर दो बार टेस्ट सीरीज में हराया है। ऐसे में अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को तीसरी बार भी उसी की धरती पर धूल चटा देता है तो ये अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा क्योंकि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया कभी भी लगातार तीन बार अपनी धरती पर टेस्ट सीरीज में नहीं हारा।

Also Read: Live Score

अभी तक भारत ने साल 2018-19 में विराट कोहली की कप्तानी में और उसके बाद 2021-22 में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में धूल चटाई थी। ऐसे में हो सकता है कि रोहित शर्मा इस बार टीम इंडिया के कप्तान हों और वो भी भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जिता दें।

Advertisement

Advertisement