Australia vs New Zealand (Google Search)
वेलिंग्टन, 4 मार्च| ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के पास अपना शीर्ष तेज गेंदबाजी आक्रमण होगा, क्योंकि ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फग्र्यूसन और मैट हेनरी की 13 मार्च से सिडनी में शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज में वापसी हुई है। ये तीनों भारत के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में नहीं खेले थे, जिसे न्यूजीलैंड ने 3-0 से जीता था। बोल्ट ने हालांकि भारत के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में वापसी की थी।
इन लोगों के आने से काइल जेमिसन, हार्निश बेनेट और स्कॉट कुगलेजिन को टीम से बाहर जाना पड़ा है। जेमिसन ने भारत के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया था।
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली चैपल-हैडली सीरीज में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलना होगा।