Bounced back in Ashes series,Australia needed "a g ()
लंदन, 16 जुलाई | आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने कहा है कि इंग्लैंड के साथ जारी मौजूदा एशेज सीरीज में जोरदार वापसी के लिए उनकी टीम को 'एक अच्छे दिन' की जरूरत है। पांच मैचों की इस सीरीज में आस्ट्रेलियाई टीम 0-1 से पीछे है।
उसे कार्डिफ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 169 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स मैदान पर गुरुवार को शुरू हुआ। टेलर ने कहा, "आस्ट्रेलिया को वापसी के लिए एक अच्छे दिन की जरूरत है।
मुझे याद है कि 1997 में हम पहला टेस्ट नौ विकेट से हारे थे लेकिन लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में हमने जोरदार वापसी की थी। यह अलग बात है कि वह मैच बारिश में धुल गया था लेकिन हम वापसी करने में सफल रहे थे।"
(आईएएनएस)