विराट कोहली को आउट कर गेंदबाज एनरिक नोर्टजे ने किया यादगार कमाल, हमेशा याद रखेंगे
19 अक्टूबर। रांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को शुरूआती 3 झटके लग चुके हैं। आपको बता दें कि तेज गेंदबाज एनरिक नोर्टजे ने विराट कोहली को एलबी डब्लू आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया है।
19 अक्टूबर। रांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को शुरूआती 3 झटके लग चुके हैं। आपको बता दें कि तेज गेंदबाज एनरिक नोर्टजे ने विराट कोहली को एलबी डब्लू आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया है। कोहली केवल 12 रन बनाकर आउट हुए। इस समय भारतीय टीम के 3 विकेट गिर गए हैं।
एनरिक नोर्टजे ने विराट कोहली को आउट कर उन गेंदबाजों के लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में कोहली के रूप में मेडन विकेट लेने का कमाल दर्ज है। एनरिक नोर्टजे से पहले टेस्ट में मेडन विकेट के रूप में कोहली को आउट करने वाले गेंदबाज कागिसो रबाडा, अल्जारी जोसेफ, मुथुस्वामी हैं।
Trending
Bowlers getting Virat Kohli as their maiden Test wicket -
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 19, 2019
Kagiso Rabada
Alzarri Joseph
Senuran Muthuswamy
Anrich Nortje **#INDvSA
आपको बता दें कि मयंक अग्रवाल और पुजारा को कागिसो रबाडा ने आउट कर पवेलियन भेजा है। इस समय रोहित शर्मा और रहाणे भारतीय पारी को संभल कर आगे बढ़ा रहे हैं। रोहित शर्मा इस समय 38 रन और रहाणे 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।
रोहित शर्मा जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे ये उम्मीद बन गई है कि रांची टेस्ट से उनके बल्ले से बड़ा स्कोर निकलेगा। अपनी 38 रनों की पारी में अबतक रोहित शर्मा ने 5 चौके और 1 छक्के जमा दिए हैं। वैसे तीसरे टेस्ट के पहले दिन लंच तक भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 71 रन बना लिए हैं।