भारत बनाम वेस्टइंडीज ()
सेंट किट्स, 14 जुलाई (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन का मानना है कि वेस्टइंडीज की धीमी पिचों पर भारतीय गेंदबाजों के लिए धैर्य रखना काफी अहम होगा। उन्होंने कहा कि वह जितना हो सकेगा 'नीरस गेंदबाजी' करना पसंद करेंगे। भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौर पर है, जहां उसे चार टेस्ट मैचों की श्रंखला खेलनी है, जो 21 जुलाई से शुरू हो रही है।
बीसीसीआई डॉट टीवी ने अश्विन के हवाले से कहा है, "निश्चित ही यह काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है। जिस तरह की पिच यहां पर है, जिस तरह की गर्मी यहां पर है, उससे यह दौरा आसान नहीं होगा।"
इस भारतीय ऑफ स्पिनर ने कहा, "मैंने पिछले अभ्यास मैच में जो देखा, उससे पता चला की यहां कि विकेट काफी धीमी है। पूरे दिन गेंदबाजी करने के लिए मुझे ज्यादा से ज्यादा नीरस होने की जरूरत होगी।"