AUS vs IND: स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई ऋषभ पंत की भविष्यवाणी, अश्विन की गेंद पर मिला वेड का विकेट (देखें VIDEO)
भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शऩ के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में टी-ब्रेक तक पहली पारी में 136/5 विकेट गंवा चुकी है। इस मैच में भारत की...
भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शऩ के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में टी-ब्रेक तक पहली पारी में 136/5 विकेट गंवा चुकी है। इस मैच में भारत की गेंदबाजी के साथ-साथ फील्डिंग भी शानदार रही। हालांकि, इस मैच के पहले सेशन में ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग ने भी फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा।
बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और भारत के लिए खतरा बनते हुए नजर आ रहे थे। वेड ने मैच में शानदार गेंदबाजी कर रहे रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की और गेंद काफी देर के लिए ऊपर चली गई। मिड ऑन पर खड़े रविंद्र जडेजा ने उनका शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेजा।
Trending
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि वेड के आउट होने से एक गेंद पहले ही पंत को पता था कि वो अश्विन के खिलाफ बड़ा शॉट लगाएंगे और सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत के वो शब्द स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गए। पंता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया है। पंत इस वीडियो में कह रहे हैं कि, ‘अंदर ही रखना, ये मारेगा।’
Translation: Keep it inside(stumps), he will try to hit!
— Varchie (@Naniricci45) December 26, 2020
And the next ball Wade hits in the air!
Rishabh Pant https://t.co/rXGfRaXu07 pic.twitter.com/Sdm1im19Id
पंत के ये शब्द बिल्कुल सही निकले और वेड अगली ही गेंद पर आगे निकल कर अश्विन को बड़ा शॉट मारने गए और अपना विकेट गंवा बैठे।
आपको बता दें कि भारत चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहा है और ऐसे में टीम इंडिया को सीरीज बराबर करने के लिए मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट को जीतना जरूरी होगा।