Australia vs India 2nd Test, Day 1: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पूरी पारी सिर्फ 195 रनों पर ढेर हो गई। हालांकि, कंगारूओं की पारी के 55वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न ने पेन को थर्ड अंपायर द्वारा नॉटआउट दिए जाने के फैसले पर सवाल उठाया है। उनका मानना है कि टिम पेन को आउट दिया जाना चाहिए था।
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान 55वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे और स्ट्राइक पर ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन थे। उनके ओवर की आखिरी गेंद पर ग्रीन ने एक रन चुराने की कोशिश की, लेकिन कप्तान टिम पेन भागने में थोड़ा हिचकिचाए और एक बेहद ही करीबी मामले में अंपायर ने निर्णय लेने का दारोमदार थर्ड अंपायर पर छोड़ दिया।