ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज चाइनामैन स्पिनर ब्रैड हॉग ने आईपीएल के 13वें सीजन की लीग स्टेज तक अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। हॉग की इस टीम में कुछ दिलचस्प नाम है और उन्होंने अपनी इस लिस्ट में कुछ ऐसे बड़े खिलाड़ियों को नहीं रखा है जिसे जानकर थोड़ी हैरानी होगी। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को जगह नहीं दी है जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 450 रनों से ज्यादा बनाए है। यहां तक हॉग ने सबको चौंकाते हुए ऑरेंज कैप अपने पास रखने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल को भी टीम में शामिल नहीं किया है।
हॉग ने अपनी इस इस टीम में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से ओपनिंग करने वाले बाएं हाथ के दिग्गज भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन और किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को बतौर ओपनर चुना है। तीसरे नंबर पर उन्होंने मुंबई इंडियंस के तरफ से इस साल बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को रखा है।
मिडिल ऑर्डर की बात करे तो आरसीबी के तरफ से खेलने वाले विस्फोटक बल्लेबाजएबी डी विलियर्स ने जगह बनाई है। पांचवे पर इस टीम में केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन विराजमान है। ऑलराउंडर की बात करे तो छठे नंबर पर हॉग ने हार्दिक पांड्या को रखा है तो वहीं सातवें पर राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को जगह मिली है।