Advertisement
Advertisement
Advertisement

ब्रैड हॉग ने चुने साल 2021 के टॉप-3 गेंदबाज, इस भारतीय खिलाड़ी को बताया बेस्ट

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने पुरुष टेस्ट क्रिकेट में साल 2021 के टॉप 3 गेंदबाज चुने हैं, जिसमें उन्होंने एक भारतीय और दो पाकिस्तान खिलाड़ियों को जगह दी है। अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गई...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 09, 2022 • 12:44 PM
Brad Hogg names top-3 bowlers in 2021, one India and 2 Pakistan players included
Brad Hogg names top-3 bowlers in 2021, one India and 2 Pakistan players included (Image Source: Google)
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने पुरुष टेस्ट क्रिकेट में साल 2021 के टॉप 3 गेंदबाज चुने हैं, जिसमें उन्होंने एक भारतीय और दो पाकिस्तान खिलाड़ियों को जगह दी है। अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गई वीडियो में बात करते हुए हॉग ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को 2021 का बेस्ट बल्लेबाज और भारतीय स्पिन रविचंद्रन अश्विन को बेस्ट गेंदबाज चुना है। 

हॉग ने कहा, “ जीतने के लिए स्पिन करें, वह (अश्विन) नंबर 1 है, उन्होंने भारत के लिए 54 विकेट हासिल किए। इसके बाद शाहीन अफरीदी 47 विकेट औऱ हसन अली ने 41 विकेट चटकाए। दोनों ने मिलकर पाकिस्तान के गेंदबाजी विभाग का भार संभाला, इसलिए आप उन दोनों को नहीं छोड़ सकते।”

Trending


बता दें कि अश्विन ने 2021 में खेले गए 9 टेस्ट में 54 विकेट चटकाए थे। सबसे ज्यादा विकेट के मामले में वह पहले स्थान पर रहे। उनके बाद भारत के लिए अक्षर पटेल ने 36 विकेट चटकाए।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

अश्विन ने अपनी शानदार गेंदबाजी से साल 2021 में खास कीर्तिमान भी बनाया। भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाने के मामले में वह हरभजन सिंह (417 विकेट) को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंचे।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement