ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने पुरुष टेस्ट क्रिकेट में साल 2021 के टॉप 3 गेंदबाज चुने हैं, जिसमें उन्होंने एक भारतीय और दो पाकिस्तान खिलाड़ियों को जगह दी है। अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गई वीडियो में बात करते हुए हॉग ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को 2021 का बेस्ट बल्लेबाज और भारतीय स्पिन रविचंद्रन अश्विन को बेस्ट गेंदबाज चुना है।
हॉग ने कहा, “ जीतने के लिए स्पिन करें, वह (अश्विन) नंबर 1 है, उन्होंने भारत के लिए 54 विकेट हासिल किए। इसके बाद शाहीन अफरीदी 47 विकेट औऱ हसन अली ने 41 विकेट चटकाए। दोनों ने मिलकर पाकिस्तान के गेंदबाजी विभाग का भार संभाला, इसलिए आप उन दोनों को नहीं छोड़ सकते।”
बता दें कि अश्विन ने 2021 में खेले गए 9 टेस्ट में 54 विकेट चटकाए थे। सबसे ज्यादा विकेट के मामले में वह पहले स्थान पर रहे। उनके बाद भारत के लिए अक्षर पटेल ने 36 विकेट चटकाए।