Advertisement
Advertisement
Advertisement

ICC T20 World Cup के लिए ब्रैड हॉग ने चुनी भारत की प्लेइंग XI, धवन और चाहर को नहीं दी जगह; देखें टीम

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है और टूर्नामेंट की शुरुआत आईपीएल के खत्म होते ही हो जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने इसी बीच अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक खास बयान देते हुए...

Shubham Shah
By Shubham Shah July 12, 2021 • 10:39 AM
Brad Hogg picks India's ideal T20 World Cup XI
Brad Hogg picks India's ideal T20 World Cup XI (Image Source: Google)
Advertisement

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है और टूर्नामेंट की शुरुआत आईपीएल के खत्म होते ही हो जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने इसी बीच अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक खास बयान देते हुए आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।

Trending


ओपनर के तौर पर हॉग ने विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा और भारतीय कप्तान विराट कोहली को रखा है। इसके बाद उन्होंने तीसरे नंबर के बल्लेबाज के तौर पर मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले और हाल ही में भारत के लिए अपना डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव को रखा है। चौथे नंबर पर हॉग ने भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को जगह दी है।

पांचवें नंबर के खिलाड़ी के तौर भारत के मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को जगह मिली है। छठे नंबर पर उन्होंने भारत के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को जगह दी है। हॉग की इस प्लेइंग इलेवन में 7वें स्थान पर शानदार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने जगह बनाई है।

8वें नंबर के खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल में से किसी एक को चुना है। उन्होंने कहा कि श्रीलंका दौरे पर यह पुख्ता हो जाएगा कि आगे किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा। इसके बाद हॉग ने तीन तेज गेंदबाजों को जगह दी है जिसमें पहला नाम भुवनेश्वर कुमार और दूसरा शार्दुल ठाकुर का है हॉग के हिसाब से दोनों गेंद को स्विंग करा सकते हैं। 11वें नंबर पर उन्होंने भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जगह दी है।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ब्रैड हॉग द्वारा चुनी गई भारत की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी दिखती है -

रोहित शर्मा, विराट कोहली(कप्तान), सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ऋषभ पंत,हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव/युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह


Cricket Scorecard

Advertisement