Brad Hogg picks India's ideal T20 World Cup XI (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है और टूर्नामेंट की शुरुआत आईपीएल के खत्म होते ही हो जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने इसी बीच अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक खास बयान देते हुए आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।
ओपनर के तौर पर हॉग ने विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा और भारतीय कप्तान विराट कोहली को रखा है। इसके बाद उन्होंने तीसरे नंबर के बल्लेबाज के तौर पर मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले और हाल ही में भारत के लिए अपना डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव को रखा है। चौथे नंबर पर हॉग ने भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को जगह दी है।