टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सुपर-8 राउंड का दूसरा मुकाबला मेजबान वेस्टइंडीज और मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड (WI vs ENG) के बीच डैरेन सैमी स्टेडियम, सेंट लूसिया में खेला गया था। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने खूब छक्के-चौके ठोके और इसी बीच वेस्टइंडीज के ओपनर बैटर ब्रैंडन (Brandon King) किंग ने तो एक मॉन्स्टर छक्का ही जड़ दिया। ये छक्का इतना बड़ा था कि बॉल स्टेडियम के बाहर ही पहुंच गई।
किंग ने मारा 101 मीटर का छक्का
ब्रैंडन किंग ने 13 बॉल पर 23 रनों की तूफानी पारी खेली जिसके दौरान उनके बैट से 3 चौके और एक छक्का देखने को मिला। इस कैरेबियाई बैटर का मॉन्स्टर छक्का तीसरे ओवर में बैट से निकला। इंग्लैंड के लिये ये ओवर रीस टॉप्ली कर रहे थे। उन्होंने ओवर की तीसरी बॉल पैड को टारगेट करते हुए फुलर डिलीवर की थी जिसे किंग ने बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया।