Advertisement

ड्वेन ब्रावो की आतिशी पारी से हारी मुंबई इंडियंस, केदार जाधव ने आखिरी समय में जीताया

मुंबई, 7 अप्रैल | चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण का आगाज जीत के साथ किया है। उसने शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat April 08, 2018 • 00:06 AM
ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो ()
Advertisement

मुंबई, 7 अप्रैल | चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण का आगाज जीत के साथ किया है। उसने शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हरा दिया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा था। चेन्नई ने इस लक्ष्य को एक गेंद रहते हुए हासिल कर लिया। 

देखें आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ और गर्लफ्रेंड PHOTOS

चेन्नई की जीत के हीरो 30 गेंदों में तीन चौके और सात छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेलने वाले ड्वायन ब्रावो और चोटिल केदार जाधव (24) रहे। 

मुंबई के लिए आईपीएल पदार्पण कर रहे लेग स्पिनर मयंक मरक डे और हार्दिक पांड्या ने तीन-तीन विकेट लिए।  इससे पहले, चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मुंबई को अच्छी शुरुआत से वंचित कर दिया। 

मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 43 रनों की पारी खेली। वहीं ईशान किशन ने 29 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाए।

Trending


अंत में क्रूणाल पांड्या ने तूफानी अंदाज में 22 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 41 रन बनाए।  चेन्नई की तरफ से शेन वाटसन ने दो विकेट लिए, दीपक चहर और इमरान ताहिर ने एक-एक विकेट लिए। 


Cricket Scorecard

Advertisement