Brendan Taylor World Record: जिम्बाब्वे के सीनियर बल्लेबाज़ ब्रेंडन टेलर ने चार साल बाद श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में वापसी करते ही एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टेलर ने 21 साल से ज्यादा लंबे वनडे करियर के साथ 21वीं सदी में डेब्यू करने वाले क्रिकेटर्स में सबसे लंबा वनडे करियर पूरा किया। यह रिकॉड टेलर ने अपने ही टीम के कैप्टन और साथी को पिछे छोड़ हासिल किया।
जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर ने शुक्रवार, 29 अगस्त को हरारे में श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में 2022 में उन पर सट्टेबाजी को लेकर लगे 3.5 साल के बैन को पूरा कर चार साल बाद वनडे क्रिकेट में वापसी करते ही एक नया इतिहास रच दिया। 39 साल के टेलर ने 2004 में श्रीलंका के खिलाफ बुलावायो में अपना वनडे डेब्यू किया था और अब उनका करियर 21 साल 132 दिन का हो चुका है। इस तरह उन्होंने 21वीं सदी में डेब्यू करने वाले सभी बल्लेबाज़ों में सबसे लंबा ODI करियर पूरा कर लिया है।
यह रिकॉड टेलर ने अपने ही टीम के कैप्टन और साथी सीन विलियम्स(19 साल 300 दिन) को पिछे छोड़ हासिल किया। साथ ही लंबे वनडे करियर की ऑल टाइम लिस्ट में उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज जावेद मियांदाद (20 साल 272 दिन) को पीछे छोड़ दिया। अब उनसे आगे सिर्फ दो नाम हैं भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (22 साल 91 दिन) और श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (21 साल 184 दिन)। यानी टेलर अब ODI क्रिकेट के ऑल टाइम टॉप-3 सबसे लंबे करियर वाले खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं।