Brendan Taylor Century: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रैंडन टेलर (Brendan Taylor) ने रविवार, 28 सितंबर को आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका रीजनल फाइनल 2025 के सातवें मुकाबले में बोत्सवाना के खिलाफ 54 गेंदों पर 123 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने एक ऐसे खास रिकॉर्ड बनाया है, जो कि जिम्बाब्वे के लिए आज तक सिर्फ एक ही खिलाड़ी बना पाया था।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में ब्रैंडन टेलर ने हरारे के मैदान पर बोत्सवाना के गेंदबाज़ों की कुटाई करके 54 गेदों पर 16 चौके और 5 छक्के की मदद से 123 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी 46वीं गेंद पर अपना शतक पूरा किया जिसके साथ ही वो टी20I में जिम्बाब्वे के लिए सेंचुरी ठोकने वाले सिर्फ और सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
जान लें कि ब्रैंडन टेलर से पहले सिर्फ सिकंदर रज़ा ने ही जिम्बाब्वे के लिए टी20I में सेंचुरी ठोकी है। उन्होंने साल 2024 में गाम्बिया के खिलाफ सिर्फ 43 गेंदों पर नाबाद 133 रनों की शतकीय पारी खेलने का कारनामा किया था।