Brendan Taylor Record: तीन साल के बैन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटे ज़िम्बाब्वे के अनुभवी विकेटकीपर ब्रेंडन टेलर ने आते ही इतिहास रच दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मैदान पर उतरते ही उन्होंने 21वीं सदी में सबसे लंबा टेस्ट करियर रखने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को भी पीछे छोड़ दिया।
ब्रेंडन टेलर ने गुरुवार, 7 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट में एक यादगार वापसी की। चार साल के बाद उन्होंने ज़िम्बाब्वे की टेस्ट टीम में जगह बनाई और न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ 2021 में ब्रेंडन ने टेस्ट खेला था।
2004 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले 39 साल के टेलर ने इस मुकाबले में उतरते ही एक खास मुकाम हासिल कर लिया। वो 21वीं सदी में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों में अब तक के सबसे लंबे टेस्ट करियर वाले क्रिकेटर बन गए हैं। टेलर का यह 35वां टेस्ट मैच है, और अब उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन को भी पीछे छोड़ दिया है। एंडरसन ने भी 2003 में डेब्यू किया था, लेकिन टेलर का अंतराल के बावजूद अब करियर ज्यादा लंबा हो गया है।