Brendan Taylor Record: जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच ODI सीरीज का पहला मुकाबला (SL vs ZIM 1st ODI) शुक्रवार, 29 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स कलब में खेला जाएगा जहां जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) अपने बैट से धमाल मचाते हुए इतिहास रच सकते हैं। दरअसल, ब्रेंडन टेलर एक ऐसा रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं जो कि जिम्बाब्वे के लिए अब तक सिर्फ दो ही खिलाड़ी बना सके हैं।
सबसे पहले ये जान लीजिए कि 39 वर्षीय ये बल्लेबाज़ जिम्बाब्वे के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं, उन्होंने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में 35 टेस्ट में 2,371 रन, 205 वनडे में 6,684 रन, और 45 टी20 मैचों में 934 रन बनाए हैं।
यहां से अगर वो श्रीलंका के खिलाफ हरारे में होने वाले पहले वनडे मुकाबले में सिर्फ 11 रनों की पारी भी खेलते हैं तो भी वो ऐसा करते हुए इतिहास रच देंगे और जिम्बाब्वे के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले सिर्फ और सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि ब्रेंडन टेलर ने जिम्बाब्वे के लिए अब तक 285 इंटरनेशनल मैचों में 34.09 की औसत से 9,989 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 17 शतक और 57 अर्धशकत ठोके।