जिम्बाब्वे के इस खिलाड़ी ने कहा, कोहली - महान सचिन का यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे !
13 अक्टूबर। पुणे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने शानदार दोहरा शतक जमाकर कमाल कर दिया। अपने टेस्ट करियर में कोहली ने 7वां दोहरा शतक जमाया और भारत के तऱफ से सबसे ज्यादा दोहरा शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन
13 अक्टूबर। पुणे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने शानदार दोहरा शतक जमाकर कमाल कर दिया। अपने टेस्ट करियर में कोहली ने 7वां दोहरा शतक जमाया और भारत के तऱफ से सबसे ज्यादा दोहरा शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए।
कोहली ने अपने दोहरे शतकीय पारी दौरान सहवाग और महान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। दोनों ने टेस्ट में 6 दोहरा शतक जमाने में सफल रहे थे।
Trending
विराट कोहली के शानदार बल्लेबाजी को देखकर हर जगह एक ही चर्चा है कि आने वाले समय में कोहली महान सचिन के हर एक रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। ऐसे में जिम्बाब्वे के विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर ने ट्विट कर कोहली के लिए एक खास बात लिखी है।
7 test double hundreds already . I'm sure @imVkohli will play for another 10 years which is scary to think what his numbers will be.
— Brendan Taylor (@BrendanTaylor86) October 11, 2019
अपने ट्विट में ब्रेंडन टेलर जहां भारतीय कप्तान कोहली को उनके दोहरे शतक के लिए बधाई दी और कहा कि अपने पूरे करियर में वो क्या से क्या कमाल करेंगे वो सोचना मुश्किल है लेकिन जहां तक मैं कहना चाहूंगा कि कोहली अपने पूरे टेस्ट करियर में सचिन का एक रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे।
ब्रेंडन टेलर ने कहा कि कोहली सचिन का टेस्ट में 200 मैच खेलने के रिकॉर्ड को तोड़ने में असफल रह सकते हैं। ब्रेंडन टेलर ने अपने ट्विट में ये भी लिखा है कि कोहली कम से कम 10 साल और खेल पाएंगे।
With respect to Sachin, the only record Virat won't break is his 200 test matches. That's just my opinion. Hopefully no serious injuries or health concerns, because the whole world loves watching him. https://t.co/IWK9dRMrU6
— Brendan Taylor (@BrendanTaylor86) October 11, 2019