Indian Women Cricket Team (Twitter)
मेलबर्न, 7 मार्च| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाला महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में कोई भी टीम 'फेवरेट या अंडरडॉग' नहीं है। इस फाइनल में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारत का सामना मेग लेनिंग की ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारत पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है।
ली ने आईसीसी की वेबसाइट पर अपने कॉलम में लिखा है, "एमसीजी में दो शानदार टीमें दर्शकों से भरे खचाखच भरे स्टेडियम में खेलेंगी। रविवार का दिन महिला क्रिकेट में एक बड़ा दिन होग और मैं इसके लिए बेसब्र हूं।"
उन्होंने कहा, "आमतौर पर फाइनल से पहले कोई एक फेवरेट टीम और एक अंडरडॉग टीम होती है, लेकिन मुझे लगता है कि इन दो टीमों को अलग करना मुश्किल है।"