ब्रेट ली बोले, अगर भारत को जीतना है टी-20 वर्ल्ड कप तो इस खिलाड़ी को खेलनी होगी अच्छी पारी
मेलबर्न, 7 मार्च| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाला महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में कोई भी टीम 'फेवरेट या अंडरडॉग' नहीं है। इस फाइनल...
मेलबर्न, 7 मार्च| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाला महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में कोई भी टीम 'फेवरेट या अंडरडॉग' नहीं है। इस फाइनल में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारत का सामना मेग लेनिंग की ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारत पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है।
ली ने आईसीसी की वेबसाइट पर अपने कॉलम में लिखा है, "एमसीजी में दो शानदार टीमें दर्शकों से भरे खचाखच भरे स्टेडियम में खेलेंगी। रविवार का दिन महिला क्रिकेट में एक बड़ा दिन होग और मैं इसके लिए बेसब्र हूं।"
Trending
उन्होंने कहा, "आमतौर पर फाइनल से पहले कोई एक फेवरेट टीम और एक अंडरडॉग टीम होती है, लेकिन मुझे लगता है कि इन दो टीमों को अलग करना मुश्किल है।"
पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया चार बार चैम्पियन बनी है और वह जानती है कि घर में खेलने के लिए किस बात की जरूरत होती है जबकि भारत ने अभी तक हर मैच जीता है।"
उन्होंने लिखा, "लेकिन फाइनल में खेलना अलग बात है। आप इसकी तुलना किसी और मैच से नहीं कर सकते।"
भारत ने वर्ल्ड कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। तब से ही भारत ने हार का मुंह नहीं देखा है।
ली को हालांकि लगता है कि ऑस्ट्रेलिया का चार बार फाइनल खेलना उसके लिए फायदेमंद होगा।
उन्होंने कहा, "मेग लेनिंग और उनकी टीम बेशक पहला मैच हार गई हो, लेकिन उसके बाद से वह जिस तरह से वापसी करने में सफल रही है वो शानदार है।"
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का मानना है कि अगर भारत वर्ल्ड कप जीत जाती है तो यह उनके देश में काफी कुछ बदलाव लेकर आएगी और ली को लगात है कि इसके लिए जरूरी है कि शेफाली वर्मा अच्छा खेलें।
ली ने कहा, "शेफाली के रूप में भारत के पास वर्ल्ड की बेहतरीन प्रतिभा है और ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए जरूरी है कि वो शेफाली को आउट करे।"
उन्होंने कहा, "मैं इस सलामी बल्लेबाज से काफी प्रभावित हुआ। उनके अंदर जो आत्मविश्वास है उससे यह विश्वास करना मुश्किल है कि वह 16 साल की है।"