Advertisement

'मेरी SKY को सलाह होगी...कोई सलाह नहीं, मत बदलो जो कर रहे हो वही करो'- ब्रेट ली

Brett Lee ने सूर्यकुमार यादव के बारे में बोलते हुए कहा है कि वो जिस तरह से असंभव शॉट्स को अंजाम देते हैं वह मुझे पसंद है। उसके बेसिक्स सही जगह पर हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma December 02, 2022 • 15:34 PM
Cricket Image for Brett Lee feels Suryakumar Yadav can win india World Cup
Cricket Image for Brett Lee feels Suryakumar Yadav can win india World Cup (Brett Lee (Image Source: Google))
Advertisement

आईसीसी ट्रॉफी के लिए भारत का इंतजार जारी है। नौ साल हो गए हैं जब भारत ने आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। तब से लेकर अब तक काफी बदलाव हुए रोहित शर्मा कप्तान बने राहुल द्रविड़ कोच बने। फिर भी, नतीजे नहीं बदले साल बीत रहे हैं लेकिन खिताब के लिए भारत का इंतजार केवल लम्बा होता जा रहा है। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रेट ली को उम्मीद है कि सूर्यकुमार यादव भारत को वर्ल्ड कप जितवा सकते हैं।

ब्रेट ली ने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, 'मैं सूर्यकुमार यादव की बात कर रहा हूं। वह नए ग्लोबल टी20 सुपरस्टार हैं। बड़े मंच पर उनके 12-15 महीने कितने शानदार रहे हैं। उन्होंने यहां ऑस्ट्रेलियाई घास के विकेटों पर दिखाया है जहां गेंद फिसलती है। उनकी निडरता, उनका शॉट सिलेक्शन शतरंज के ग्रैंडमास्टर की तरह है। उनका निष्पादन विस्मयकारी है। उनके चेहरे पर जो मुस्कान है। वह अनमोल है।'

Trending


ब्रेट ली ने आगे कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप में स्काई मेरे लिए हाइलाइट्स में से एक थे। वह उसी तेवर के साथ बल्लेबाजी करना जारी रखते हैं। वह ना सिर्फ बड़े रन बनाएंगे बल्कि एक दिन टीम इंडिया को वर्ल्ड कप भी जिताएंगे। मुझे उसे खेलते देखना अच्छा लगता है। स्काई को मेरी सलाह होगी...कोई सलाह नहीं। आप जो कर रहे हैं उसे करते रहिए, मत बदलिए, चीजों को जटिल मत बनाइए, अपने आप को सहारा दीजिए।'

यह भी पढ़ें: Ricky Ponting को पड़ा दिल का दौरा, ले जाया गया अस्पताल

ब्रेट ली ने कहा, 'वह जिस तरह से असंभव शॉट्स को अंजाम देते हैं वह मुझे पसंद है क्योंकि उसके बेसिक्स सही जगह पर हैं। वह केवल उस गेंद को हिट करने की कोशिश नहीं करता है जो हिट करने के लिए नहीं होती है। उनके पास शानदार तकनीक है और वह निश्चित तौर पर भविष्य के खिलाड़ी हैं। आप राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा पर भरोसा कर सकते हैं कि उन्हें वह व्यक्ति बनने दें जो उन्हें होना चाहिए। इससे आने वाले वर्षों में भारत के लिए कई और शिखर हो सकते हैं।'


Cricket Scorecard

Advertisement