24 साल का खिलाड़ी होगा KL Rahul की रिप्लेसमेंट, ब्रेट ली ने बताया नाम
ब्रेट ली का मानना है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को ईशान किशन पर ध्यान देना चाहिए। वह आगामी वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए ओपनिंग कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई के महान गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने भले ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन वह अभी भी इस खेल से जुड़े हुए हैं। संन्यास लेने के बावजूद ली ने अपनी नजरें इंटरनेशनल क्रिकेट पर बना रखी है। आगामी साल 2023 में बड़ा टूर्नामेंट 50 ओवर वर्ल्ड (ICC ODI World Cup 2023) कप खेला जाना है। यह टूर्नामेंट भारत में होगा और इसी के मद्देनजर ली ने हालही में एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल, ब्रेट ली का मानना है कि आगामी वर्ल्ड कप में युवा ईशान किशन (Ishan Kishan) भारत के सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने ईशान का समर्थन किया है।
ब्रेट ली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'इस शानदार दोहरे शतक के साथ ईशान ने 2023 में घर (भारत में होने वाला वर्ल्ड कप) में वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए ओपनिंग करने का मजबूत दावा पेश किया है। क्या ऐसा होगा? मुझे नहीं पता। क्या ऐसा होना चाहिए? निश्चित रूप से हां, यह होना चाहिए। इस खिलाड़ी ने वनडे इतिहास का सबसे तेज दोहरा शतक बनाया है, लेकिन अगर वह अगले कुछ महीनों तक निरंतरता दिखाते हैं, फिट रहते है, तो उन्हें वर्ल्ड कप में भारत के लिए एक निश्चित ओपनिंग बल्लेबाज होना चाहिए।'
Trending
ये होगी सलाह: दिग्गज गेंदबाज़ ने युवा ईशान को सलाह भी दी। उन्होंने कहा, 'भविष्य को ध्यान में रखते हुए ईशान का वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने के लिए समर्थन होना चाहिए और स्पष्ट रूप से, वह उस पारी (दोहरे शतक) के बाद उच्च स्तर पर होंगे, जैसा कि उन्हें होना चाहिए था। हालांकि उन्हें अधिक प्रशंसा से भटकना नहीं चाहिए। ईशान किशन को मेरी सलाह होगी.. जितनी जल्दी हो सके दोहरे शतक के बारे में भूल जाए। ईशान किशन को अपने दोहरे शतक के उत्साह को भूलना होगा। बस प्रक्रिया पर ध्यान दें, फिट रहें और बड़े रन बनाते रहें।'
Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians
केएल राहुल के बन सकते हैं रिप्लेसमेंट: बता दें कि भारत बांग्लादेश वनडे सीरीज के तीसरे मैच के दौरान ईशान किशन के बैट से चौक छक्कों की बौछार हुई थी। उन्होंने 131 गेंदों पर 210 रन ठोक दिये थे। ईशान की पारी के दम पर भारत ने 50 ओवर में 409 रन बनाए थे, वहीं यह सीरीज अपने नाम करने वाली मेजबान टीम बांग्लादेश 182 रनों पर धाराशाही हो गई थी। अगर भारतीय टीम मैनेजमेंट युवा ईशान किशन पर ध्यान देता है तो आगामी वनडे वर्ल्ड कप में वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। ईशान केएल राहुल को रिप्लेस कर सकते हैं।