सूर्यकुमार यादव एक ऐसा नाम जिसने पिछले एक साल में अपनी खुद की पहचान बना ली है। सूर्या ने इतने कम समय में ऐसी धमाकेदार पारियां खेली हैं जो कई खिलाड़ी अपने पूरे करियर में भी नहीं खेल पाते हैं। दुनियाभर के क्रिकेट एक्सपर्ट सूर्या के फैन बन चुके हैं और इस लिस्ट में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का नाम भी जुड़ गया है।
ब्रेट ली का मानना है कि निकट भविष्य में सूर्यकुमार यादव भारत को विश्व कप जिताने में मदद कर सकते हैं। भारत एक साल से भी कम समय में 2023 के वनडे विश्व कप की मेजबानी करने वाला है और ली का मानना है कि सूर्या ही वो खिलाड़ी हैं जो भारत के इस ICC ट्रॉफी के सूखे को समाप्त कर सकते हैं।
अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए ली ने कहा, "भारत ने टी20 विश्व कप नहीं जीता, लेकिन सूर्यकुमार आसमान को छू रहे हैं। बेशक, मैं सूर्यकुमार यादव के बारे में बात कर रहा हूं। वो नए वैश्विक टी20 सुपरस्टार हैं। क्या सनसनीखेज 12-15 महीने रहे हैं। वो बड़े मंच पर रहा है। उसने यहां ऑस्ट्रेलियाई विकेटों पर भी रन बनाकर दिखाए हैं। उसकी निडरता, उसका शॉट चयन शतरंज के ग्रैंडमास्टर की तरह है। जब वो शॉट्स खेलता है तो उसके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। ये अनमोल है।"