इंग्लैंड की जमीन पर जिम्बाब्वे के खिलाड़ी Brian Bennett ने रचा इतिहास, 97 बॉल पर टेस्ट सेंचुरी ठोककर तोड़े कई रिकॉर्ड
ब्रायन बेनेट ने ENG vs ZIM एकमात्र टेस्ट में 143 बॉल पर 26 चौके ठोकते हुए 139 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली जिसके साथ ही उन्होंने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

Brian Bennett Record: जिम्बाब्वे के 21 वर्षीय ऑलराउंडर ब्रायन बेनेट (Brian Bennett) ने इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट (ENG vs ZIM One Off Test) में बीते शुक्रवार, 23 मई को अपनी टीम की पहली इनिंग के दौरान 143 बॉल पर 26 चौके ठोकते हुए 139 रनों की शानदार शतकीय (Brian Bennett Cetury) पारी खेली जिसके साथ ही उन्होंने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। जिम्बाब्वे के इस यंग टैलेंट ने इंग्लैंड के सामने ओपनिंग करते हुए नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिंज स्टेडियम में सेंचुरी ठोकी और एक नहीं, बल्कि कई गज़ब रिकॉर्ड लिस्ट में सुनहरे अक्षरों से अपने नाम शामिल करा लिया है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि ब्रायन बेनेट जिम्बाब्वे के ऐसे सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में अपने देश के लिए शतक जड़ा। उनके अलावा एंडी फ्लावर ने साल 1996 और मुरे गुडविन ने साल 2000 में ये कारनामा किया था।
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि 21 वर्षीय ब्रायन बेनेट ने इंग्लैंड के सामने 97 बॉल पर अपने टेस्ट सेंचुरी पूरी की जिसके बाद वो अपने देश जिम्बाब्वे के लिए सबसे तेज टेस्ट शतक और सबसे कम उम्र में जिम्बाब्वे के बाहर टेस्ट शतक ठोकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा ब्रायन बेनेट जिम्बाब्वे के ऐसे सिर्फ दूसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं जिन्होंने इंग्लैंड में सेंचुरी जड़ने का कारनामा किया। यही वज़ह है इस यंग टैलेंट की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है।
Brian Bennett recorded the fastest Test hundred for Zimbabwe! pic.twitter.com/ZN39xsysOH
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 23, 2025
ऐसा रहा है मैच का हाल
ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट में मेहमान टीम जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद इंग्लैंड ने जैक क्रॉली (124), बेन डकेट (140) और ओली पोप (171) की शतकीय पारियों के दम पर अपनी पहली इनिंग में 6 विकेट खोकर 565 रन बनाए और पारी घोषित की।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में जिम्बाब्वे के लिए पहली इनिंग में ब्रायन बेनेट ने 139 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम का कोई भी दूसरा बैटर ज्यादा देर पिच पर टिक नहीं सका जिस वज़ह से उनकी टीम 63.2 ओवर ही खेल पाई और 265 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। गौरतलब है कि एकमात्र टेस्ट के दो दिनों का खेल खत्म हो चुका है और जिम्बाब्वे की टीम अपनी दूसरी इनिंग में भी 10 ओवर खेलकर 2 विकेट खोने के बाद सिर्फ 30 रन बना पाई है। वो इंग्लैंड के पहली इनिंग के स्कोर से अभी भी 270 रन पीछे हैं। ऐसे में ये साफ है कि उन पर हार का खतरा मंडरा रहा है।