27 साल बाद वेस्टइंडीज की जीत देखकर ब्रायन लारा और कार्ल हूपर हुए इमोशनल,रोते हुए कैमरे में हुए कैद,देखें Video
Brian Lara and Carl Hooper: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने गाबा में खेले गए दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हरा दिया। 27 साल बाद वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर ही टेस्ट मैच हराया। इसके
जीत के बाद वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा और टीम के मौजूदा अस्सिटेंट कोच कार्ल हूपर का पहला रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया। यह दोनों दिग्गज इस जीत की खुशी में रोते हुए नजर है। बता दें कि लारा इस मुकाबले में कमेंट्री कर रहे थे और जीत के बाद उन्होंने नम आखों के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट को गले लगा लिया।
बता दें कि इससे पहले 1997 जब आखिरी बार वेस्टइंडीज ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज की थी तो लारा और कूपर उस प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे।
Trending
Brian Lara in tears. Carl Hooper in tears. They love their Cricket, especially the old people, who have seen their dominance. I talked to an old guy in Trinidad, will share a video after this. pic.twitter.com/EKM0j17Lrf
— Gabbar (@GabbbarSingh) January 28, 2024
इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज 1-1 से ड्रॉ पर खत्म की।
वेस्टइंडीज की इस एतेहासिक जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज शमर जोसेफ, जिन्होंने चोटिल होने के बाद दूसरी पारी में 68 रन पर 7 विकेट लिए। जोसेफ को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच औऱ प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन पारी खेली। स्मिथ 146 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 91 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा कैमरून ग्रीन ने 42 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
What it means to Carl Hooper! @abcsport #AUSvWI pic.twitter.com/5TlnhWezRS
— Ben Cameron (@BenCameron23) January 28, 2024
इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 311 रन बनाए। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाकर पहली पारी घोषित की, जिससे वेस्टइंडीज को 22 रन की बढ़त मिली।
Also Read: Live Score
वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 193 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य रखा।