मास्टर्स चैम्पियंस लीग में हिस्सा लेंगे ब्रायन लारा
दुबई, 9 दिसम्बर | दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा वेस्टइंडीज के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाली मास्टर्स चैम्पियंस लीग (एमसीएल) के पहले संस्करण में दिखाई देंगे। समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक, "लारा के
दुबई, 9 दिसम्बर | दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा वेस्टइंडीज के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाली मास्टर्स चैम्पियंस लीग (एमसीएल) के पहले संस्करण में दिखाई देंगे। समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक, "लारा के अलावा वेस्टइंडिज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) द्वारा निलंबित चल रहे टीनो वेस्ट, शिवनारायण चंद्रपॉल, फिडेल एडवर्डस और क्रिशमार शैंटोकी भी एमसीएल में हिस्सा लेंगे।"
वेस्ट और शैंटोकी सैजिटेयिस सोल्जर्स की टीम के साथ जुडेंगे, जबकि एडवर्डस लीयोन लायंस टीम की हिस्सा बनेंगे। वहीं चंद्रपॉल जेमिनी अरेबियंस की टीम से खलेंगे। लारा उन छह आइकन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें सोमवार को दुबई में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में रखा गया था। लारा को लियोन लायंस ने 100,000 डॉलर की रकम में खरीदा है।
Trending
वहीं साउथ अफ्रीका के जैक्स कॉलिस की बोली नीलामी में सबसे ज्यादा 175,000 डॉलर रही। एमसीएल-1 का आयोजन आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस की कंपनी 'मेजर इवेंट्स ग्रुप' करवा रही है।