Advertisement

ENGvWI,तीसरा टेस्ट: जीत की ओर बढ़ी इंग्लैंड, 500 विकेट क्लब में शामिल हुए स्टुअर्ट ब्रॉड

मैनचेस्टर, 28 जुलाई | इंग्लैंड ने यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पांचवें दिन मंगलवार को वेस्टइंडीज को हार की तरफ धकेलना शुरू कर दिया है। पांचवें दिन मंगलवार को पहले सत्र

Advertisement
Stuart Broad
Stuart Broad (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 28, 2020 • 05:49 PM

मैनचेस्टर, 28 जुलाई | इंग्लैंड ने यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पांचवें दिन मंगलवार को वेस्टइंडीज को हार की तरफ धकेलना शुरू कर दिया है। पांचवें दिन मंगलवार को पहले सत्र का खेल खत्म होने तक 399 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही विंडीज ने पांच विकेट 85 रनों पर ही खो दिए हैं। अभी दो सत्रों का खेल बाकी है और ऐसे में इंग्लैंड को जीतने के लिए पांच विकेट की दरकार है, हालांकि उसकी राह में बारिश बाधा बन सकती है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 28, 2020 • 05:49 PM

बारिश ने दिन के खेल की शुरुआत में देरी करवाई और बीच में एक बार फिर आकर मैच में बाधा डाली और इसी कारण समय से पहले भोजनकाल की घोषणा कर दी गई जबकि चौथे दिन बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी।

Trending

यह बारिश विंडीज के लिए वरदान साबित हो सकती है क्योंकि अगर बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो सीरीज 1-1 से बराबर ही रहेगी और इससे जीत के मुहाने पर खड़ी इंग्लैंड को निराशा होगी।

विंडीज ने दिन की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 10 रनों के साथ की थी। स्टुअर्ट ब्रॉड ने 45 के कुल स्कोर पर क्रैग ब्रैथवेट (19) को आउट कर विंडीज को तीसरा झटका दिया। इसी के साथ ब्रॉड ने टेस्ट में अपने 500 विकेट भी पूरे किए और ऐसा करने वाले वह इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज बने। उनसे पहले जेम्स एंडरसन ही इंग्लैंड के लिए टेस्ट में 500 विकेट ले सके थे।

विंडीज को शाई होप से उम्मीदें थीं लेकिन क्रिस वोक्स ने उन्हें ब्रॉड के हाथों कैच करा उन्हें पवेलियन भेज दिया। होप ने 31 रन बनाए। वोक्स ने ही 79 के कुल स्कोर पर शारमाह ब्रूक्स (22) को आउट कर विंडीज को पांचवां झटका दिया।

रोस्टन चेज और जर्मन ब्लैकवुड इस समय क्रीज पर हैं। दोनों क्रमश: पांच और तीन रन बनाकर खेल रहे हैं। विंडीज अभी भी लक्ष्य से 315 रन दूर है।
 

Advertisement

Advertisement