Harry Brook Unwanted Record: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ हैरी ब्रुक ने भारत के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में शानदार बल्लेबाज़ी की, लेकिन वो शतक से एक कदम दूर रह गए। दो बार जीवनदान पाने के बावजूद वो 99 रन पर आउट हो गए और एक अनचाही लिस्ट में शामिल हो गए। इस लिस्ट में अब तक सिर्फ एक ही इंग्लिश बल्लेबाज़ का नाम था।
भारत के खिलाफ 99 पर आउट होने वाले सिर्फ दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज़
ब्रुक अब इंग्लैंड के लिए भारत के खिलाफ टेस्ट में 99 पर आउट होने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं। उनसे पहले ये अनचाहा कारनामा 2001 में मार्कस ट्रेसकॉथिक ने अहमदाबाद टेस्ट में किया था। 99 पर आउट होना हमेशा अफसोस भरा होता है, और ब्रुक की पारी भी इसी लिस्ट में शामिल हो गई।
हेडिंग्ले में 99 पर आउट होने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज़
इतिहास की बात करें तो ब्रुक टेस्ट क्रिकेट में हेडिंग्ले स्टेडियम में 99 पर आउट होने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज़ हैं। इससे पहले साल 1987 में पाकिस्तान के सलीम मलिक और 1994 में इंग्लैंड के माइकल एथर्टन इसी स्कोर पर आउट हुए थे। यानी यह मैदान इस स्कोर के लिए बदनाम साबित हुआ है।