टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज़ के ज़रिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025–27 की शुरुआत करने जा रही है, और इस सीरीज़ में सबसे ज़्यादा निगाहें होंगी जसप्रीत बुमराह पर। बुमराह के पास इस दौरे पर दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है वो ना सिर्फ वसीम अकरम के बराबर पहुंच सकते हैं, बल्कि एशिया के पहले गेंदबाज़ बन सकते हैं जो SENA देशों में 150 टेस्ट विकेट पूरे करें।
टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र में कदम रखने जा रही है। इस बार कमान संभाल रहे हैं शुभमन गिल और उनके डिप्टी बनाए गए हैं ऋषभ पंत। टीम में दो नए चेहरे भी शामिल किए गए हैं बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह और युवा बल्लेबाज़ साई सुदर्शन। दोनों ही हाल ही में खत्म हुए आईपीएल में शानदार फॉर्म में दिखे थे।
हालांकि इस पूरी सीरीज़ में सबसे बड़ी चर्चा जसप्रीत बुमराह को लेकर है, जो इस दौरे पर एक नहीं बल्कि दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर खड़े हैं। बुमराह अगर सिर्फ एक विकेट और चटका लेते हैं, तो वो वसीम अकरम के SENA देशों में 146 टेस्ट विकेट के आंकड़े की बराबरी कर लेंगे। फिलहाल बुमराह के नाम 145 विकेट हैं 31 मैचों में।