बुमराह बन सकते हैं एशिया का सबसे बड़े तेज़ गेंदबाज़, वसीम अकरम का रिकॉर्ड खतरे में; जानिए कितनी दूर हैं इतिहास रचने से
टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज़ के ज़रिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025–27 की शुरुआत करने जा रही है, और इस सीरीज़ में सबसे ज़्यादा निगाहें होंगी जसप्रीत बुमराह पर। बुमराह के पास इस

टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज़ के ज़रिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025–27 की शुरुआत करने जा रही है, और इस सीरीज़ में सबसे ज़्यादा निगाहें होंगी जसप्रीत बुमराह पर। बुमराह के पास इस दौरे पर दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है वो ना सिर्फ वसीम अकरम के बराबर पहुंच सकते हैं, बल्कि एशिया के पहले गेंदबाज़ बन सकते हैं जो SENA देशों में 150 टेस्ट विकेट पूरे करें।
टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र में कदम रखने जा रही है। इस बार कमान संभाल रहे हैं शुभमन गिल और उनके डिप्टी बनाए गए हैं ऋषभ पंत। टीम में दो नए चेहरे भी शामिल किए गए हैं बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह और युवा बल्लेबाज़ साई सुदर्शन। दोनों ही हाल ही में खत्म हुए आईपीएल में शानदार फॉर्म में दिखे थे।
हालांकि इस पूरी सीरीज़ में सबसे बड़ी चर्चा जसप्रीत बुमराह को लेकर है, जो इस दौरे पर एक नहीं बल्कि दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर खड़े हैं। बुमराह अगर सिर्फ एक विकेट और चटका लेते हैं, तो वो वसीम अकरम के SENA देशों में 146 टेस्ट विकेट के आंकड़े की बराबरी कर लेंगे। फिलहाल बुमराह के नाम 145 विकेट हैं 31 मैचों में।
इतना ही नहीं, बुमराह को अगर इस दौरे पर कुल मिलाकर 5 विकेट मिल जाते हैं, तो वो SENA देशों में 150 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज़ बन जाएंगे। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो अब तक किसी भारतीय, पाकिस्तानी या श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ ने नहीं छुआ है।
Jasprit Bumrah need only 5 Wickets to become Only Asian with 150 Test Wickets in SENA Countries
mdash (Shebas_10dulkar) June 8, 2025
Most Test Wickets by Asians in SENA
146 Wasim Akram (24.11)
145(21.02)
141 Anil Kumble (37.04)
130 - Ishant Sharma (36.86)
125 - M Muralidharan… pic.twitter.com/G1Yno5Lz0g
हालांकि एक चिंता भी है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी टेस्ट में बुमराह को पीठ की चोट लगी थी और उसी के बाद से उनकी फिटनेस पर नज़र रखी जा रही है। कोच गौतम गंभीर ने खुद कहा है कि बुमराह शायद पांचों टेस्ट न खेलें और उन्हें सिर्फ तीन मैचों में ही उतारा जाएगा।
Also Read: LIVE Cricket Score
अब देखना ये है कि क्या बुमराह लिमिटेड मौकों में इतिहास रचते हैं या नहीं। लेकिन इतना तय है कि अगर उन्होंने फॉर्म पकड़ा, तो इंग्लिश बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किलें बढ़ना तय है।