जसप्रीत बुमराह लंबे ब्रेक के बाद जब आईपीएल में लौटे तो वानखड़े में उनके हर फैन की नजर उन्हीं पर थी। लेकिन मैदान पर वापसी करते ही उन्हें विराट कोहली से जोरदार स्वागत मिला। पहली ही गेंद पर कोहली ने बुमराह की गेंद को मिडविकेट के ऊपर से छक्के के लिए उड़ा दिया। वापसी का जोश था, लेकिन कोहली के इस एक शॉट ने उसे पल भर में ठंडा कर दिया।
वानखेड़े की गर्मी में सोमवार को जसप्रीत बुमराह की वापसी जितनी खास थी, उतनी ही मुश्किल भी। जनवरी में सिडनी टेस्ट के बाद पहली बार किसी मुकाबले में बुमराह गेंदबाज़ी करते नज़र आए। आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए ये उनका पहला मैच था।
मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने जब तीसरे ओवर के बाद गेंद बुमराह को सौंपी, तो सबकी निगाहें उन्हीं पर थीं। लेकिन पहली ही गेंद पर देवदत्त पडिक्कल ने सिंगल लेकर स्ट्राइक दे दी विराट कोहली को — और कोहली ने भी अपने पुराने जोड़ीदार को बिल्कुल भी वक्त नहीं दिया सेट होने का।